पुलिस महानिदेशक द्वारा ,"व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ "को अत्यधिक प्रभावी किए जाने एवं व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किए जाने के संबंध में दिए गए निर्देश

पुलिस महानिदेशक द्वारा ,"व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ "को अत्यधिक प्रभावी किए जाने एवं व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किए जाने के संबंध में दिए गए निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली-उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, प्रदेश युवा मंत्री सोनू वर्मा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में व्यापारियों का मुंह मीठा करा कर प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी का एवं पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार जी का आभार व्यक्त किया, प्रदेश युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल द्वारा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार जी से मांग रखी गई की, प्रदेश में "इजी डूइंग बिजनेस "के लिए व्यापारियों की सुरक्षा एवं अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यधिक प्रभावी किया जाए, प्रत्येक माह नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को निस्तारित  किया जाए, प्रमुख बाजारों, सराफा बाजार में पर्याप्त पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से लगाया जाए, रात विरात  पुलिस चेकिंग के दौरान व्यापारी द्वारा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का परिचय पत्र दिखाने के पश्चात व्यापारी को रोका न जाए, बिना विवेचक की जांच किए किसी भी व्यापारी की गिरफ्तारी न की जाए, इस हर्ष के मौके पर जिला महामंत्री प्रभाकर गुप्ता नगर अध्यक्ष केके गुप्ता नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद, जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति, नगर युवा अध्यक्ष दिलदार रायनी, वीके रावत, मोहम्मद शकील ,हरभजन सिंह छाबड़ा, सोना सिंह, निरंजन सिंह गांधी ,विनोद हसानी सही सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।