रायबरेली-जैन मंदिर में दो दिवसीय महोत्सव का किया गया आयोजन

रायबरेली-जैन मंदिर में दो दिवसीय महोत्सव का किया गया आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

रायबरेली:जैन मंदिर के दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को पंचकल्याणक महोत्सव की 9वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रातःकालीन मंगल बेला में शुभम शास्त्री के सानिध्य में जैन श्रद्धालुओ ने वैदिक मंत्रोच्चार  पढ़कर मंदिर के शिखर जी  पर चारों दिशाओं में विराजमान भगवान महावीर स्वामी, मुनिसुव्रतनाथ, चंद्रप्रभु, और आदिनाथ भगवान की शांतिधारा करने का  सौभाग्य जैन समाज के परिवार को मिला ।
सिविल लाइन स्थित जैन मंदिर की वर्षगांठ जैन श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक मना  रहे है। जैन मंदिर की वर्षगांठ के दूसरे दिन सुबह से पूजा अर्चना का कार्यक्रम जारी रहा।  108 रिद्धि सिद्धि मंत्रो के माध्यम से भगवान आदिनाथ भगवान को अर्ध्य चढ़ाया गया। जैन श्रद्धालुओ ने वैदिक मंत्रोच्चार  पढ़कर मंदिर के शिखर जी  पर चारों दिशाओं में विराजमान भगवान महावीर स्वामी, मुनिसुव्रतनाथ, चंद्रप्रभु, और आदिनाथ भगवान की शांतिधारा श्रद्धापूर्वक की।
शाम को धार्मिक कार्यक्रम में प्रिया,रूपल,पूजा,स्वाति,रुचिका,सूची,वसुधा,प्रियंका,समीक्षा,सिम्मी जैन का विशेष योगदान रहा। वही शाम को 24 तीर्थंकरों की जैन श्रद्धालुओ ने आरती कर के प्रभु की वंदना की।धर्मसभा में जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन ने धर्मसभा में प्रवचन दिया कि जैन धर्म में तीन रत्न सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक चरित्र हैं, जिनका हर इंसान को पालन करना चाहिए। अपने जीवन में सच्चा चिंतन रखना, सच्चा ज्ञान रखना और अपने जीवन में अपनी प्रत्येक चर्चा भी सच्ची रखना, यही जैन धर्म का सार है। तीनों रत्नों का पालन करना ही मोक्षमार्ग कहलाता है। मीडिया प्रभारी अंकित जैन ने बताया जैन मंदिर की वर्षगांठ पर बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओ के साथ ही अन्य सम्प्रदाय के श्रद्धालुओं भी जैन मंदिर पहुँच कर भगवान के दर्शन किये।शामको संगीतमय  सामूहिक आरती,मंगलाचरण,दीप प्रज्वलन, कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस मौके पर अतुल जैन,इंदर चंद जैन,संदीप जैन,अजय जैन,अशोक जैन,रमेश जैन,हेमेन्द्र जैन,संजय जैन,अशोक जैन,वैभव जैन,रमेश जैन,सनी जैन,विवेक जैन,विजयंत जैन, उमेश जैन,अजय जैन,संदीप जैन,अरिहंत जैन,नितिन जैन,अनुराधा जैन,पूजा जैन शालनी जैन,स्वाति जैन,रेखा जैन,शकुंतला जैन,प्रियंका जैन,रजनी जैन,रंजना जैन जैन,शारदा जैन,अनीता जैन,रेखा जैन जैन,इंदु जैन,आदि जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।