रायबरेली -अभिभावक के संपर्क में रहे शिक्षक-अध्यक्ष योगेश सिंह
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। डलमऊ ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक विद्यालय चन्द्रभूषणगंज में शिक्षा चौपाल बीईओ नंदलाल रजक व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश सिंह ने मां सरस्वती के पूजन अर्चन कर शुरू किया।
इसमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की और नोडल संकुल शिक्षकों ने अपने विचार साझा किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बबोधन में अभिभावकों से अपील की कि आप अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। अध्यक्ष योगेश सिंह ने अभिभावकों से अपील की आप स्कूल के अध्यापकों से लगातार संपर्क बनाए रखें और अपने बच्चे की प्रतिपुष्टि लेते और देते रहें।
विकास खंड के सभी न्याय पंचायतों में भी नोडल शिक्षक संकुल बृजेश बाजपेई, दुर्गेश मिश्रा, रश्मि श्रीवास्तव, विनोद कुमार, शिवकुमार दीक्षित, आरिफ कुरैशी, राजेश कुमार यादव आदि के नेतृत्व में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह के संयोजन में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप सिंह, मो. इरफान, सर्वेंद्र सिंह, प्रज्ञा श्रीवास्तव, धर्मेश कुमार, सुनील कुमार, शैलेंद्र, संतोष सिंह, शैलेश सिंह, स्नेह लता मौर्य, आदि रहे।

rexpress 