रायबरेली-पीजी कालेज के पास फॉर्च्यूनर कार की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ हुआ घायल

रायबरेली-पीजी कालेज के पास फॉर्च्यूनर कार की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ हुआ घायल
रायबरेली-पीजी कालेज के पास फॉर्च्यूनर कार की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ हुआ घायल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



 ऊंचाहार-रायबरेली-नगर स्थित पीजी कालेज के पास फॉर्च्यूनर कार की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी गेट निवासी छोटेलाल साहू 52 वर्ष बुधवार की शाम साइकिल से डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास सड़क पार कर रहा था तभी प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रही फॉर्च्यूनर कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला, स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, वहीं टक्कर मारने वाली कार को भदोखर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ सीएचसी आया है, जिसका उपचार किया जा रहा है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि भदोखर पुलिस द्वारा कार को कब्जे में लिया गया है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।