रायबरेली-डलमऊ ब्लॉक में मठाधीशी कर रहे सफाईकर्मी क्या मानेंगे DPRO का आदेश

रायबरेली-डलमऊ ब्लॉक में मठाधीशी कर रहे सफाईकर्मी क्या मानेंगे DPRO का आदेश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

24 से 26 जनवरी तक समस्त ग्राम पंचायत में विशेष साफ-सफाई अभियान : डीपीआरओ

रायबरेली-जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने  24 से 26 जनवरी, 2026 तक उत्तर प्रदेश दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रुप से विशेष साफ-सफाई अभियान चलाए जाने के लिए समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०) को निर्देश दिए है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम स्थलों पर कार्यक्रम से पूर्व एवं पश्चात साफ-सफाई का कार्य कराया जाए। मच्छर जनित बीमारियां यथा डेंगू मलेरिया इत्यादि के प्रकोप से बचाव हेतु जमाव एवं कूड़े के ढेर का समुचित निस्तारण कर चिन्हित स्थलों के आस-पास साफ-सफाई, फॉगिंग एवं एंटीलार्वा इत्यादि का छिड़काव भी कराया जाए। समस्त ग्रामीण क्षेत्र में विशेष सफाई, छिड़काव एवं आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई के कार्य कराए जाए। 
          उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त सभी अपशिष्ट पदार्थों का समुचित निपटान सुनिश्चित कराया जाना अनिवार्य होगा, ग्राम पंचायतों में निर्मित कराए गए आर०आर०सी० पर समस्त अपशिष्ट का संग्रहण कराया जाए। ग्रामों में जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए समुचित निस्तारण भी कराया जाए।