यूपी में 24 घंटे में बदलेगा मौसम, 45 जिलों में तेज आंधी; 15 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट

यूपी में 24 घंटे में बदलेगा मौसम, 45 जिलों में तेज आंधी; 15 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट

-:विज्ञापन:-

उत्तर प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक मेघगर्जन और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

आईएमडी लखनऊ पश्चिमी विक्षोभ पर नजर रखे हुए है। इसके असर से तेज बारिश, ओले और 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी की चेतावनी है।

इस सर्दी के सीजन में आए करीब आधा दर्जन पश्चिमी विक्षोभों के मुकाबले यह कहीं ज्यादा ताकतर है। आईएमडी इसकी गतिविधियों की इनसेट 3डी और 3डीआर उपग्रहों से निगरानी कर रहा है। ये भारतीय उपग्रह 'इन्फ्रारेड' और 'वाटर वेपर' चैनलों के माध्यम से बादलों की आवाजाही और उनमें मौजूद नमी का सटीक डेटा दे रहे हैं। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर पंजाब, दिल्ली और लखनऊ में लगे डॉप्लर वेदर रडार के जरिए लगातार विश्लेषण किया जा रहा है। लखनऊ में रोडियो सोन्डे उपकरण यानी वेद बैलून रोजाना उड़ाए जा रहे हैं।

यूपी के इन शहरों में ज्यादा प्रभाव

वेस्ट यूपी में गुरुवार की शाम को इसका प्रभाव सीमावर्ती जिलों तक पहुंच चुका था। शुक्रवार तक इसका असर लखनऊ, कानपुर तक पहुंचेगा।

इन जिलों के लिए चेतावनी

वेस्ट यूपी: मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत।

लखनऊ मंडल: लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी।

कानपुर मंडल: कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद।

तराई क्षेत्र: बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा।

इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ ओले गिरने की प्रबल संभावना है। मुख्य रूप से प्रभावित होने वाले जिलों में बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और बदायूं।

50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी आंधी

प्रदेश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में 30 से 50 किमी/घंटा की गति से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। लखनऊ, कानपुर, बरेली और मेरठ सहित कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात (बिजली गिरना) का खतरा बना हुआ है।