Raibareli-किसान सम्मेलन में पावर ट्रैक ट्रैक्टर के अधिकारियों द्वारा किसानों को दी ट्रैक्टर के गुणो की जानकारी।

Raibareli-किसान सम्मेलन में पावर ट्रैक ट्रैक्टर के अधिकारियों द्वारा किसानों को दी ट्रैक्टर के गुणो की जानकारी।
Raibareli-किसान सम्मेलन में पावर ट्रैक ट्रैक्टर के अधिकारियों द्वारा किसानों को दी ट्रैक्टर के गुणो की जानकारी।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- राम जी राय

सलोन-सतगुरु एजेंसीज सलोन  मे एक भव्य किसान सम्मेलन कंपनी के अधिकारियों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड पॉवरट्रैक ट्रेक्टर  के विषय में किसानों को विस्तार से बताया गया। क्षेत्र के अंकित रेस्टोरेंट पर पावर ट्रैक ट्रैक्टर कंपनी के अधिकारियों द्वारा एक किसान सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें ट्रैक्टर व उसके उपकरण की जानकारी किसानों को विस्तार से दी गई कंपनी के अधिकारियों द्वारा यह भी बताया कि इस ट्रैक्टर से ईंधन की कम खपत तथा अच्छी जुताई का कार्य लिया जा सकता है। यह ट्रैक्टर रोड पर भी चलने में काफी सक्षम साबित हो रहा है। कंपनी के आए हुए अधिकारियों का स्वागत सतगुरु एजेंसी के मालिक दलजीत सिंह द्वारा किया गया। किसान सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित एस्कॉर्ट कुबोटा के वरिष्ठ प्रबंधक लक्ष्मण वर्मा ने
  उपस्थित सभी किसान भाइयों को उन्नत तकनीक के प्रयोग द्वारा फसल में उत्पादन वृद्धि तथा पॉवरट्रैक व डिजिट्रैक के मॉडलों इस्तेमाल पर प्रतिदिन किसानों को होने वाली बचत तथा अन्य स्कीमों की जानकारी दी ।कार्यक्रम में डीलर दलजीत सिंह  (कैनी) व इस स्कार्ट कुबोटा के प्रबंधक ने सभी किसान भाइयों को उपहार देकर सम्मानित किया ।