रायबरेली-जिला पंचायत विभाग द्वारा जबरन नाला निर्माण करायें जाने का आरोप,,,,

रायबरेली-जिला पंचायत विभाग द्वारा जबरन नाला निर्माण करायें जाने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-किसानों की भूमिधरी जमीन पर बिना पैमाइश के रहा है, जबकि राजस्व अभिलेखों में नाला दर्ज न होने की बात किसानों ने बताई है, पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गुहार लगाई है।
मामला रोहनियां ब्लाक क्षेत्र के अलीनगर असकरनपुर गाँव का है,जहां जिला पंचायत विभाग की मनमानी सामने आई है,गाँव निवासी हनुमान प्रसाद व फूलमती का कहना है कि उनकी गाँव में भूमिधरी जमीन है जिसमें गेंहू की फसल बोई हुई हैं उसी जमीन पर जिला पंचायत विभाग द्वारा फसल नष्ट करते हुए बिना पैमाइश के जबरन नाला निर्माण कराया जा रहा है, जबकि राजस्व अभिलेखों में भी नाला दर्ज नहीं है, शनिवार को किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।