रायबरेली-लाखो का बजट हजम कर गए,जिम्मेदार,बाउंडरी वाल में धांधली

रायबरेली-लाखो का बजट हजम कर गए,जिम्मेदार,बाउंडरी वाल में धांधली
रायबरेली-लाखो का बजट हजम कर गए,जिम्मेदार,बाउंडरी वाल में धांधली

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-शिक्षा विभाग ही शिक्षा के मंदिर को खत्म करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ है जो शिक्षकों पर सवालिया निशान जरूर खड़े कर रहा है आपको बता दे की डलमऊ तहसील क्षेत्र के मियां टोला में स्थित जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य करवाने के लिए बजट आया हुआ था लेकिन बजट का किस तरह से अधिकारियों ने बंदरबाट किया है और उस बजट का किस प्रकार इस्तेमाल किया है उसका उस पर जरूर सवालिया निशांन जरूर खड़े हो रहे हैं बाउंड्री वार के लिए लाखों रुपए का बजट पास हुआ था बजट तो आया लेकिन बजट के नाम पर सिर्फ अधिकारियों ने खाना पूर्ति की है सबसे बड़ी चीज है जिम्मेदारों की नाक के नीचे लाखों का बजट खत्म हो गया और बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में जमकर धांधली की गई है आपको बता दे की जिम्मेदार ही भ्रष्टाचार को खुले चुनौती दे रहे हैं और विद्यालय में बाउंड्री बाल निर्माण कार्य करने को लेकर जमकर धांधली हुई है हैं जांच का हवाला जरूर दिया है अब देखना यह होगा ऐसे जिम्मेदारों पर क्या कार्यवाही होती है जिस प्रकार बजट का बंदर बांट किया गया है शिक्षा के मंदिर में ही जिम्मेदारो ने जमकर भ्रष्टाचार किया है