रायबरेली-बंधक से अवमुक्त होकर मुकदमा दर्ज कराने गई महिला से चौकी इंचार्ज ने की अभद्रता, एसपी से की शिकायत

रायबरेली-बंधक से अवमुक्त होकर मुकदमा दर्ज कराने गई महिला से चौकी इंचार्ज ने की अभद्रता, एसपी से की शिकायत

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली - दुस्कर्म जैसे घृणित और जघन्य अपराध में बड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता का निकाह समझौता के तहत जब पीड़िता ने केस वापस लेने से इंकार कर दिया तो उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है । पीड़िता ने रायबरेली शहर कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। घटना पांच साल पुरानी है । गदागंज थाना क्षेत्र के गांव धमधमा निवासिनी एक युवती से  रायबरेली शहर के किला बाजार कजियाना निवासी युवक अब्दुल मालिक ने दुष्कर्म किया था । जिसमें महिला ने उसके साथ परिजनों के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया था । इसके बाद पति के द्वारा आपसी  समझौते के बाद पीड़िता अपने पति के घर रह रही थी। पीड़िता का कहना है कि उक्त मुकदमा अब ट्रायल पर है । उसके ससुराल वाले उसको इस मुकदमे में अपना बयान बदलने और केस वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं । उसे कमरे ने बंद करके मारा पीटा जाता है । गुरुवार को भी उसे मारने की कोशिश की गई तो उसने  भागकर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और डायल 112 को मामले की सूचना दी । इसके बाद उसके घर पहुंची पुलिस ने बंधक बनी पीड़ित महिला को आरोपियों के चंगुल से बचाकर उसे कोतवाली भेजा । वही पीड़िता का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसकी हत्या कर सकते हैं । उसने पुलिस से मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।वही जब महिला कोतवाली में अपनी तहरीर लेकर बैठी थी,के तभी किला इंचार्ज अजय मलिक पहुँचे और उन्होंने पीड़िता को महिला डेस्क पर बुलाकर अपमानित किया,और उसका हाथ पकड़ कर मोड़ दिया और धमकी दी कि मैं तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजूंगा पीड़ित महिला ने उपरोक्त मामले की शिकायत एसपी अभिषेक अग्रवाल से की है।मामले को गम्भीरता से लेते हुए ,जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।फिलहाल खबर लिखे जाने तक बंधक बनाने और उत्पीड़न करने के आरोप में शहर कोतवाली द्वारा मुकदमा नही दर्ज किया गया है।वही सीओ अमित सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है।आवश्यक कार्यवाही के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया है।