रायबरेली-थानेदार की सरपरस्ती में चल रहा अवैध खनन का कारोबार

रायबरेली-थानेदार की सरपरस्ती में चल रहा अवैध खनन का कारोबार
रायबरेली-थानेदार की सरपरस्ती में चल रहा अवैध खनन का कारोबार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-अवैध खनन माफियाओं को सरक्षणं दे रहे है सलोन थानेदार, खनन माफिया पुलिस की सरपरस्ती में धड़ल्ले से धरती का सीना छलनी कर रहे है ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह खनन माफिया पुलिस पर हावी नजर आता है। सांठगांठ के इस 'खेल' में पुलिस खुद 'खनन-मार्ग' का ख्याल रखकर खनन वाहनों को सुरक्षा प्रदान कर रही है रायबरेली में अवैध मिट्टी खनन कारोबारियों की बल्ले बल्ले, धरती का सीना जेसीबी से चीर कर किया जा रहा अवैध मिट्टी खनन, मिट्टी खनन कारोबारियों के आगे नतमस्तक साबित हो रहा तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस, अवैध मिट्टी खनन करते वीडियो हुआ वायरल, सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजापुर कटेह में चल रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार अब देखने वाली बात यह होगी खनन करवाने वाले साहब पर क्या कार्यवाही होती ये आने वाला समय बतायेगा।