रायबरेली-विभागीय योजनाओं से अभिभावकों को जागरूक करने के लिए निकली रथ यात्रा का हुआ स्वागत

रायबरेली-विभागीय योजनाओं से अभिभावकों को जागरूक करने के लिए निकली रथ यात्रा का हुआ स्वागत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593347


बछरावां-रायबरेली-बेसिक शिक्षा विभाग रायबरेली के द्वारा सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रथ यात्रा विकास भवन परिसर से निकाली गई, जो की हरचंदपुर विकासखंड की यात्रा करते हुए बछरावां विकासखंड के अंतर्गत कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित प्राथमिक विद्यालय बछरावां के प्रांगण में पहुंची। जहां पर खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां इंद्रा देवी एवं विकासखंड के तमाम शिक्षकों के द्वारा उस रथ यात्रा का स्वागत किया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रा देवी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह रथ यात्रा विकास भवन परिसर से सोमवार सुबह निकली है और यह हरचंदपुर विकासखंड होते हुए बछरावां पहुंची, इसके पश्चात यह शिवगढ़ विकासखंड जाएगी। तद्उपरांत यह रायबरेली वापस जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस रथ यात्रा का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न शैक्षिक योजनाओं से उनके अभिभावकों को जागरूक करना है। ताकि वह बच्चे सरकार द्वारा संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी विद्यालयों में अध्ययन का कार्य करें। क्योंकि इन सरकारी विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग के ट्रेंड अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद हैं। जो इन बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए कारगर साबित होंगे। इसी कड़ी में उन्होंने यह भी बताया कि हमारे यहां योजनाओं का शुभारंभ पुस्तक वितरण से होता है, उसके पश्चात डीबीटी के माध्यम से बच्चों की ड्रेस के लिए उन्हें ₹1200 प्रदान किए जाते हैं। जैसा कि शासन एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ का भी निर्देश है कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके और वह नियमित अपनी किताबें एवं ड्रेस के साथ ही विद्यालय पहुंचे। तभी  उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण संभव है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि वह अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें, ताकि हमारे विद्यालय में राष्ट्र निर्माता के रूप में कार्य कर रहे शिक्षकों के द्वारा इन बच्चों की पीढ़ी को सशक्त बनाने के साथ स्वावलंबी भी बनाया जा सके। इस मौके पर अश्वनी गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी हरचंदपुर, प्राथमिक शिक्षक संघ बछरावां के अध्यक्ष अमन शुक्ला, मुकुट बिहारी मिश्रा, बुद्धि प्रकाश अवस्थी, रामदयाल, शिवशरण, डॉक्टर बृजकिशोर, मृत्युंजय, मनीष कुमार वर्मा, रविंद्र कुमार दिवाकर, अश्वनी कुमार, पवन कुमार शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, संतोष कुमार, अंकुर जायसवाल, अरुण शर्मा, पियूष सहित अन्य शिक्षकगण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।