भतीजी की शादी के लिए दरोगा ने मांगा अवकाश, विदाई के बाद मिली छुट्टी, एसएसपी ने बिठाई जांच
यूपी के बुलंदशहर जिले के अरनिया थाने में तैनात एसआई ने अपनी भतीजी की शादी के लिए करीब 10 दिन पूर्व छुट्टी का प्रार्थना पत्र दिया था। भतीजी की विदाई होने के बाद छुट्टी मंजूर की गई।
थाना प्रभारी, सीओ खुर्जा और एसपी देहात के दफ्तरों में फाइलों के बीच एसआई की छुट्टी का प्रार्थना पत्र दबा रहा। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है। अरनिया थाना में एसआई के पद पर तैनात सुभाष की भतीजी की सगाई 12 नवंबर और शादी 15 नवंबर की हुई। बताया जा रहा है कि दरोगा ने एसएसपी के लिए पांच नवंबर को 12 से 17 नवंबर तक छुट्टी देने का प्रार्थना पत्र थाने में दिया था।
प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी, सीओ खुर्जा और एसपी देहात के दफ्तरों में फाइलों के बीच दब गया। 17 नवंबर को दरोगा की छुट्टी मंजूर हुई। जब तक भतीजी की सगाई और शादी हो गई। साथ ही उसकी विदाई भी हो गई। 12 दिन तक प्रार्थना पत्र पर छुट्टी नहीं मिलने और विदाई के बाद दरोगा की छुट्टी मंजूर होना चर्चा का विषय बन गया।
मामले में हो रही जांच
अरनिया थाना प्रभारी पम्मी चौधरी ने बताया कि उनके पास छुट्टी का प्रार्थना पत्र 11 नवंबर को मिला था। वहीं, सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि दरोगा खुद 15 नवंबर को प्रार्थना पत्र लेकर आए थे। प्रार्थना पत्र पर तुरंत कार्रवाई की गई थी। मामले की जांच की जा रही है।
बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, किसी भी कर्मचारी को परिस्थिति और आवश्यकता के अनुसार छुट्टी दी जानी चाहिए। उपनिरीक्षक को भतीजी की शादी के लिए देरी से छुट्टी देने के मामले में एसपी क्राइम से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।