Raibareli-रामपुर सुदौली मार्ग बदहाली का शिकार, डामरी कृत कराए जाने की मांग

Raibareli-रामपुर सुदौली मार्ग बदहाली का शिकार, डामरी कृत कराए जाने की मांग

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो-7007782057
   9838 392 747





बछरावां-रायबरेली-विकासखंड बछरावां के शेषपुर समोधा से रामपुर सुदौली जाने वाला मार्ग बदहाली का शिकार है। क्षेत्रीय सौरभ मिश्रा, शिव शंकर शुक्ला, निजामुद्दीन मंसूरी, मोहित कुमार, मनीष मिश्रा सहित क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से डामरीकृत मार्ग को  डामरीकरण कराए जाने की मांग की है। बताते चले की बछरावां से मौरावा एवं रामपुर सुदौली होते हुए उन्नाव जाने के लिए सबसे सहज डामरी कृत मार्ग है ।जो कि बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील है ।जीपीआर इंटर कॉलेज के ठीक सामने मुख्य द्वार पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिसमें जल भराव की स्थिति बनी रहती है। जिस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग से गुजरने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन स्वामियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।मार्ग के अवरुद्ध होने के चलते राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जबकि रायबरेली उन्नाव की सीमा स्थित भवरेश्वर मंदिर जाने के लिए भी सबसे सुगम रास्ता माना जाता है जो कि बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुका है। जबकि रायबरेली जनपद के जनप्रतिनिधियों को डामरीकृत मार्ग को पुनः डामरीकृत करने के लिए पहल करनी चाहिए।