रायबरेली-सुनसान स्थान पर लगी है नकली मावा और पनीर की फैक्ट्री , केमिकल से बनाया जाता है जहर

रायबरेली-सुनसान स्थान पर लगी है नकली मावा और पनीर की फैक्ट्री , केमिकल से बनाया जाता है जहर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली - क्षेत्र में खुलेआम नकली मावा और पनीर बनाने की फैक्ट्री चल रही है । केमिकल से निर्मित इस धीमे जहर का खाद्य पदार्थ पूरे जिले में बेचा जाता है । इसका खुलासा क्षेत्र के लोगों ने किया है । जिसका वीडियो वायरल हुआ है ।
      ऊंचाहार सलोन मार्ग पर केमिकल से निर्मित मावा और पनीर तैयार किए जाने की चर्चा काफी अरसे से हो रही थी । यहां से नकली पनीर और मावा की आपूर्ति क्षेत्र के बड़े रेस्टोरेंट के साथ अन्य होटलों और शादी उत्सवों में की जाती रही है । करीब तीन से से संचालित यह जहर की फैक्ट्री क्षेत्र के मसौदाबाद मजरे धौरहरा में सुनसान स्थान पर स्थित है । एक बाउंड्री के अंदर पूरा खेल होता है , जहां मसीनेँ और केमिकल पड़ा हुआ है । इस पूरी फैक्ट्री का एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है ।जिसमे केमिकल से निर्मित मावे में कीड़े नजर आ रहे है । बताया जाता है क्षेत्र के कुछ रेस्टोरेंट संचालक इसे संरक्षण दिए हुए है । जहां पूरा खेल होता है , उस बाउंड्री का गेट हमेशा बंद रहता है । फैक्ट्री संचालक ने स्थानीय लोगों को गुमराह करने के लिए कुछ कागजात भी बना रखे हैं । जबकि जहां पूरा खेल होता है , वहां कोई बोर्ड भी नहीं लगा हुआ है । स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां गाडियां आती हैं और उसमें नकली मावा और पनीर लादकर ले जाया जाता है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले में खाद्य विभाग को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जायेगा ।