रायबरेली- ब्लॉक में तैनात एडीओ आईएसबी व एडीओ सहकारिता के बीच कहासुनी के बाद हुइ मारपीट,,

रायबरेली- ब्लॉक में तैनात एडीओ आईएसबी व एडीओ सहकारिता के बीच कहासुनी के बाद हुइ मारपीट,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-ब्लॉक में उस समय गहमागहमी का माहौल हो गया जब ब्लॉक में तैनात एडीओ आईएसबी व एडीओ सहकारिता के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।  मामला बिगड़ता देख कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
      बताते हैं कि बुधवार को एडीओ आईएसबी हरिनारायण सिंह ने कक्ष में रखी हुई एडीओ आईएसबी रमेश चौधरी की कुर्सी मेज को हटवा कर मनरेगा हाल में रखवा दी गई। इसके बाद एडीओ पंचायत ने पूछताछ की तो पता चला कि उनकी कुर्सी को एडीओ आईएसबी ने हटवाई है। जिसके बाद रमेश चौधरी ने मामले की सूचना खंड विकास अधिकारी को दी। कुछ ही देर बाद एडीओ आईएसबी व एडीओ सहकारिता दोनों अधिकारी आमने-सामने हो गए। और दोनों में गालियां शुरू हो गई। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि दोनों अधिकारी एक-दूसरे पर हमलावर हो गए। और दोनों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होता देख ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा दोनों के बीच, बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। घटना के बाद खंड विकास अधिकारी ने दोनों अधीनस्थों को अपने कक्ष में बुलाकर समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया है। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि कुर्सी मेज को लेकर विवाद हुआ था। दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया है।