रायबरेली-जुलूस ए मुहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब,,,,,

रायबरेली-जुलूस ए मुहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली पैगम्बर मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के नगर में जुलूस निकाला गया। जिसमे पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में अकीदतमंद जुटे थे, भीड़ के कारण लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग बाधित रहा।
       रविवार की प्रातः कस्बा मुस्तफाबाद से पैगम्बर के केश दर्शन के साथ पर्व शुरू हुआ । उसके बाद करीब दस बजे युवा कमेटी द्वारा जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया। यह जुलूस कस्बा से मुख्य चौराहा पर पहुंचा। जिसके कारण राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। इसके बाद जुलूस धीरे धीरे आगे बढ़ता हुआ गंदा नाला पुल पर पहुंचा , जहां से फिर कस्बे के अंदर प्रवेश कर गया। जुलूस के कारण करीब दो घंटे तक राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा। जुलूस में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग आए थे। जुलूस का नेतृत्व   अफजल सिद्दीकी , मो फारूक , नाजिर हैदर, पूर्व चेयरमैन मो सल्लन आदि कर रहे थे। मुख्य चौराहा पर पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में हिंदू समुदाय के लोगों ने जुलूस का स्वागत करके सौहार्द का संदेश दिया।