रायबरेली-इन ब्लॉकों के एपीओ व ऑपरेटरों को नोटिस,सात दिन का अल्टीमेटम

रायबरेली-इन ब्लॉकों के एपीओ व ऑपरेटरों को नोटिस,सात दिन का अल्टीमेटम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-ब्लॉकों के एपीओ व ऑपरेटरों को नोटिस,सात दिन का अल्टीमेटम

मनरेगा के जॉबकार्ड धारकों की ईकेवाईसी कराने में बरती जा रही लापरवाही

अधिकारियों व कर्मचारियों की सुस्ती से पूरा नहीं हो पा रहा काम

रायबरेली- मनरेगा के जॉबकार्ड धारकों की ईकेवाईसी कराने में लापरवाही बरती जा रही है। तमाम प्रयासों के बाद भी जिले के 14 ब्लॉकों में काम सुस्त है। उपायुक्त मनरेगा की समीक्षा में मनमानी पकड़ में आने के बाद 14 अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों (एपीओ) व कंप्यूटर ऑपरेटरों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। सात दिन में प्रगति में सुधार न लाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जिले में वर्तमान समय में 196994 सक्रिय श्रमिक हैं। इसमें 196984 श्रमिकों के जॉबकार्ड में आधार लगाया जा चुका है, लेकिन ईकेवाईसी का काम धीमा है। अब तक जिले में 83877 श्रमिकों की ही ईकेवाईसी हो सकी है। अब तक यह काम पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन ब्लॉकों के अधिकारियों व कर्मचारियों की सुस्ती के कारण काम अधूरा है। प्रगति की समीक्षा की गई तो 14 ब्लॉकों की प्रगति सबसे खराब मिली। सरेनी में अब तक सबसे कम मात्र 28 प्रतिशत ही काम किया गया है। अन्य ब्लॉकों की दशा भी खराव है। समीक्षा के बाद उपायुक्त मनरेगा ने सरेनी, लालगंज, महराजगंज, जगतपुर, दीनशाह गौरा, खीरों, डलमऊ, हरचंदपुर, अमावां, छतोह, सतांव, शिवगढ़ और ऊंचाहार के एपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटरों को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

उपायुक्त मनरेगा प्रमोद सिंह चंद्रौल ने बताया कि ईकेवाईसी में खराब प्रगति वाले 14 ब्लॉकों के एपीओ और कंप्यूटर ऑपरेटरों को नोटिस देकर सात दिन में प्रगति में सुधार लाने के आदेश दिए गए हैं। लक्ष्य के सापेक्ष काम पूरा न करने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।