रायबरेली-दलित किसान का आरोप SDM की बिगड़ैल आदतों से परेशान परिवार धरने पर बैठा

रायबरेली-दलित किसान का आरोप SDM की बिगड़ैल आदतों से परेशान परिवार धरने पर बैठा
रायबरेली-दलित किसान का आरोप SDM की बिगड़ैल आदतों से परेशान परिवार धरने पर बैठा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


पीड़ित किसान का धरना

रायबरेली जिले के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम आफिस के बाहर एक पीड़ित किसान   बैनर लगाकर अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठा है, यही नही न्याय न मिलने पर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है, दरअसल पीड़ित किसान ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के दुलीपुर गांव का रहने वाला है उसका आरोप है उसकी जमीन पर गैर समुदाय के लोगो द्वारा कब्जा किया जा रहा है यही नही बीते 7 महीने से  लगातार ऊंचाहार तहसील प्रशासन उसे गुमराह कर रहा है , जिसके


 चलते दबंगो के हौसले बुलंद हो गए है , न्याय की आस न होने पर अब वह इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है, अगर उसे जिला प्रशासन न्याय नही दे सकता तो वह परिवार के साथ आत्म हत्या कर ले इसकी मांग कर रहा है जब इस मामले को एसडीएम ऊंचाहार से बात की गई यो उन्होंने ने बताया कि इनका कब्जा दिलवा दिया गया था लेकिन ये अपना कब्जा सुरक्षित नही कर पाए हालांकि पीड़ित को बुलाया गया है जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी वो की जाएगी