रायबरेली-बछरावां , ऊंचाहार , सलोन हर जगह पुलिस के दामन पर दाग ही दाग

रायबरेली-बछरावां , ऊंचाहार , सलोन हर जगह पुलिस के दामन पर दाग ही दाग

-:विज्ञापन:-



  

ऊंचाहार-रायबरेली -प्रदेश में इस समय सरकारी तंत्र की मनमानी को लेकर सियासत गरम है । आरोप सत्ता पक्ष से लग रहे है ।  रायबरेली पुलिस के कृत्य ने सत्ता के लिए नई चुनौती पैदा कर दी है । जनपद के कई कोतवाली में पुलिस के चहरे पर हर जगह दाग ही दाग नजर आ रहे हैं ।
     जनपद के एक छोर लखनऊ सीमा से जुड़ी कोतवाली बछरावां हो या दूसरे छोर प्रतापगढ़ से जुड़ी कोतवाली सलोन और ऊंचाहार , पुलिस के कारनामे ने ऐसी छवि धूमिल की है कि प्रदेश में बैठे आला अधिकारियों को असहज कर दिया है । इस बीच बछरावां कोतवाल को लाइन हाजिर करके एसपी ने जनाक्रोश को शांत करने का प्रयास जरूर किया है , किंतु पुलिस के दामन पर लगे दाग यथावत है ।
    ऊंचाहार कोतवाली में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी खुद पुलिस के भ्रष्टाचार और मनमाने पन के विरुद्ध धरने पर बैठ चुकी है । उधर क्षेत्र के कंदरावा गांव में पुलिस की लापरवाही के कारण पैदा हुए तनाव और बवाल ने पूरे जिले में पुलिस की किरकिरी करा दी है । 
       सलोन कोतवाली क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी की आईडी से हजारों फर्जी प्रमाण पत्र जारी होने के मामले में पुलिस इस प्रारंभिक रवैया ऐसा रहा कि पुलिस खुद कठघरे में खड़ी हो गई है । इस पुरे मामले के आईजी एटीएस , आईजी जोन और एसपी रायबरेली खुद जांच और समीक्षा कर रहे हैं । 
   लगातार पुलिस के कारनामे को देखते हुए यह तय हो गया है कि प्रदेश सरकार जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगी। जिले की पुलिसिंग ऐसी हो गई कि लगता है कि एसपी के नियंत्रण से उसने मातहत बाहर हो गए जिस, और पूरे जिले की पुलिस मनमानी पर उतर आई है ।