रायबरेली-NTPC से निष्कासित श्रमिक ने भरी हुंकार धरने के बाद राष्ट्रपति से मांगेंगे सापरिवार इच्छा मृत्यु,,,,,?

रायबरेली-NTPC से निष्कासित श्रमिक ने भरी हुंकार  धरने के बाद राष्ट्रपति से मांगेंगे सापरिवार  इच्छा मृत्यु,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी परियोजना के राख उपयोगिता विभाग से निष्कासित श्रमिकों को स्थानीय अधिकारियों से न्याय न मिलने के बाद मायूस श्रमिक दिल्ली स्थित जंतर मंतर में धरने के बाद समस्या का निदान ना होने पर राष्ट्र पति से लगाएंगे सापरिवार इच्छा मृत्यु की गुहार।
     करीब दो माह पूर्व एनटीपीसी परियोजना की राख उपयोगिता विभाग द्वारा 19 श्रमिकों को बिना कारण बताए निष्कासित कर दिया। अगले दिन से ही श्रमिकों ने एसडीएम, डीएम फिर मुख्यमंत्री समेत श्रम विभाग को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।  श्रमिकों का कहना है कि अधिकारियों के समझाने के बावजूद भी एनटीपीसी के अधिकारी नहीं माने। श्रमिकों का कहना है कि वह 25 मई के बाद वह किसी भी दिन दिल्ली शहर स्थित जन्तर-मन्तर में धरने के लिए रवाना हो जाएंगे। श्रमिक विनय कुमार शुक्ल, राजेश सिंह, केशवदास, तुलसीराम, राम सजीवन, दुर्गेश मो• इमरा,अमित दुबे आदि ने बताया कि 13 साल तक लगातार नौकरी करने के बाद निष्कासित होने के चलते उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। यदि दिल्ली के जंतर मंतर में भी मेरी सुनवाई नहीं हुई तो राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए एनटीपीसी परियोजना के मुख्य द्वार पर आत्मदाह करेंगे। इस बाबत उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।  मजदूरों व परियोजना प्रबंधन से बात कर समस्या का समाधान कराया जाएगा ।