रायबरेली-पुरानी रंजिश में दबंगों ने दंपती को मारपीट कर किया घायल,,

रायबरेली-पुरानी रंजिश में दबंगों ने दंपती को मारपीट कर किया घायल,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-पुरानी रंजिश में दबंगों ने दंपती को मारपीट कर घायल कर दिया, गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी, कोतवाली में मामले की शिकायत की गई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव ख़ालिकपुर कलां का है,गाँव निवासी रेखा का कहना है कि बुधवार की सुबह पड़ोस के ही कुछ लोग पुरानी रंजिश के कारण उसके साथ गालीगलौज कर रहे थे जब उसने विरोध किया तो वो लोग मारपीट करने लगे कि बीच बचाव करने आये पति रामपदारथ की भी पिटाई कर दी, पीड़ित महिला रेखा ने कोतवाली में पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।