पाकिस्तानी महिला पत्रकार आरजू काजमी ने भारतीयों से मांगी ईदी, भारतीय उच्चायोग ने भेजी काजू कतली!

पाकिस्तानी महिला पत्रकार आरजू काजमी ने भारतीयों से मांगी ईदी, भारतीय उच्चायोग ने भेजी काजू कतली!

-:विज्ञापन:-

पाकिस्तान की महिला पत्रकार आरजू काजमी ने अपने सहयोगी अजहर असलम के साथ वीडियो माध्यम से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान वह भारत से ईदी नहीं मिलने की बात कहते हुए दिख रहीं हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते संबंधों के चलते उनके चाहने वाले भारत से तोहफे नहीं भेज पा रहे हैं. इसके बाद बुधवार को ही पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने आरजू काजमी को काजू की बर्फी का डिब्बा गिफ्ट किया.

वीडियो की शुरुआत में आरजू काजमी ने पाकिस्तान के बिगड़ते हालात का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि देश में लोग ईद के मौके पर भी खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें कहीं से ईदी भी नहीं मिल पा रही है. पहले भारत के लोग उन्हें ईद के मौके पर तोहफे देते थे, लेकिन दोनों देशों के खराब संबंधों के चलते वह भी नहीं हो पा रहा है.

पत्रकार आरजू काजमी की बात सुनकर अजहर असलम ने उनसे कहा कि मैं भारतीयों से ईदी लेता हूं और आपको भेजता हूं. इस पर महिला पत्रकार ने कहा कि मुझे किसी पाकिस्तानी पर भरोसा नहीं है कि वह भारत से भेजी गई ईदी मुझे उसी हालत में देंगे, जैसे भारत से आएगी.

गौरतलब है कि आरजू काजमी पाकिस्तान की बेहद मुखर पत्रकार हैं. वह हमेशा अपनी बातों को बेहद बेबाकी से पेश करती हैं. इस वजह से पाकिस्तान के कई लोग उनसे नफरत भी करते हैं. वह कई बार पाकिस्तान के खिलाफ जाकर भारत के फैसले का समर्थन भी करती हैं. उन्हें भारतीय समाचार मीडिया के शो में भी कई बार आमंत्रित किया गया है.