पहले जेब में रखा चाकू, फिर तलाशी लेकर किया बरामद, अब खुल गई अलीगढ़ पुलिस की पोल

पहले जेब में रखा चाकू, फिर तलाशी लेकर किया बरामद, अब खुल गई अलीगढ़ पुलिस की पोल

-:विज्ञापन:-



अकराबाद। पुलिस लगातार अपने करिश्माई काम के कारण चर्चा में रहती है। कभी मंत्री की भैंस खोजने में लग जाती है तो कभी एनकाउंटर के दौरान पिस्टल में गोली फंस जाने के बाद मुंह से ही ठांय-ठांय की आवाज निकाली जाती है।

नया मामला और भी रोचक है।

पुलिस कर्मी लूट के आरोप में पकड़े गए दो आरोपितों की जेब में पहले खुद ही चाकू रखती है, फिर तलाशी लेकर बरामद करती है। वीडियो भी बनाते हैं। कारनामा करते दौरान चार पुलिसकर्मी यह भूल गए कि कोई उनका वीडियो भी कोई बना रहा है।

दो माह बाद रविवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठने लगे। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए 48 घंटे में जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

गिरफ्तार किए दो आरोपितों के मामले में पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

पुलिस के अनुसार प्रसारित वीडियो लगभग दो माह पूर्व का है, जो अकराबाद थाने में दर्ज मुकदमा से संबंधित बताया जाता है। उक्त प्रकरण में लूट के दो आरोपितों को दो मोबाइल फोन व अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसी कार्रवाई से संबंधित वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।

एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर, जांच बैठी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नीरज जादौन ने संबंधित पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। 48 घंटे के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

बरला के क्षेत्राधिकारी संजीव तोमर ने बताया कि 25 जनवरी को प्रसारित वीडियो की जांच की गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो पूर्व में मोबाइल लूट की घटना से जुड़ा हुआ है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।