रायबरेली-यूजीसी ‘काले कानून’ के विरोध में राष्ट्रीय परशुराम सेना का प्रदर्शन

रायबरेली-यूजीसी ‘काले कानून’ के विरोध में राष्ट्रीय परशुराम सेना का प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-




लालगंज रायबरेली। राष्ट्रीय परशुराम सेना रायबरेली द्वारा यूजीसी के तथाकथित काले कानून के विरोध में लालगंज बैसवारा में जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन संगठन के प्रदेश महासचिव अंकित पाण्डेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। प्रदर्शन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी लालगंज के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अंकित पाण्डेय ने कहा कि यूजीसी कानून सामान्य वर्ग को कमजोर और हाशिये पर धकेलने की सोची-समझी साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मोदी सरकार की दोहरी राजनीति का परिणाम है, जिससे सामान्य वर्ग के अधिकारों का हनन हो रहा है।
उन्होंने सवाल उठाया कि आज तक मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए ठोस रूप से क्या किया है। श्री पाण्डेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सामान्य वर्ग ने इस कानून का संगठित रूप से विरोध नहीं किया, तो भविष्य में न तो उनकी जमीन सुरक्षित रहेगी और न ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य। उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह कानून वापस नहीं लिया गया, तो राष्ट्रीय परशुराम सेना देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना एवं गौ रक्षा दल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें जिला प्रभारी ऋग्वेद सनातनी, जिला महामंत्री शिवा सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशीकांत त्रिवेदी,बिभु तिवारी, आलोक त्रिपाठी, अमर्वेद सिंह, गोपाल सिंह, सार्थक, अजय, अभिषेक सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।