रायबरेली-चडरई चौराहा स्थित टोल नाके पर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने शराब के नशे में जमकर काटा हंगामा,,,,,

रायबरेली-चडरई चौराहा स्थित टोल नाके पर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने शराब के नशे में जमकर काटा हंगामा,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के चडरई चौराहा स्थित टोल नाके पर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा काटा और विरोध करने पर टोल कर्मियों की पिटाई भी कर दी, पुलिस ने मामले में टोल वाहन के चालक की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली है।
क्षेत्र के पूरे ननकू गांव मजरे पट्टी रहस कैथवल निवासी धनराज यादव टोल नाके पर गाड़ी चलाने का कार्य करता है,उसका कहना है कि गुरुवार की देर रात एक दर्जन से अधिक लोग टोल नाके पर आये और गालीगलौज करने लगे, जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी और बीच बचाव करने आये टिकट कलेक्टर दिलीप शिवम व कैशियर आमिर की पिटाई कर दी,मामले की सूचना पर पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती हमलावर मौके से भाग निकले,शुक्रवार को चालक धनराज यादव की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर लिया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।