रायबरेली बस स्टेशन में बैठने तक की सुविधा नहीं, पानी का भी संकट

रायबरेली बस स्टेशन में बैठने तक की सुविधा नहीं, पानी का भी संकट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली। परिवहन निगम डिपो के अंतर्गत संचालित बस स्टेशन से प्रतिदिन 173 बसें विभिन्न मार्गों पर रवाना होती हैं। इसके बावजूद बस स्टेशन पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है।

यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री आवागमन करते हैं, लेकिन उनके बैठने के लिए पर्याप्त सीटों की व्यवस्था नहीं है।

मजबूरी में यात्रियों को खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। बस स्टेशन पर लगा नल लंबे समय से खराब पड़ा है। इससे यात्रियों को हाथ-मुंह धोने और पीने के पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है। पेयजल प्वाइंट की स्थिति भी बदहाल है। कई बार पानी की आपूर्ति ठप रहती है तो कई बार गंदगी के कारण यात्री वहां जाने से कतराते हैं।

भीड़ के बीच पानी की उपलब्धता न होने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है। यात्री धीरेंद्र ,सुरेश यादव, आरके प्रजापति , दीपक कुमार कहना है कि घंटों इंतजार के दौरान बैठने और पीने के पानी जैसी सुविधाएं न मिलना बेहद असुविधाजनक है।

कई बार लंबी दूरी की यात्रा से पहले ही लोग थकान महसूस करने लगते हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यात्रियों ने मांग की है कि बस स्टेशन पर पर्याप्त सीटें लगाई जाएं, खराब नलों की मरम्मत कराई जाए और पेयजल प्वाइंट को दुरुस्त किया जाए। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जांच कराकर समस्या का निदान कराया जाएगा।