भूमि विवाद में घटना हुई तो....सीएम योगी ने चेताया, तय की जिम्मेदारी, देवरिया कांड के बाद यह निर्देश

भूमि विवाद में घटना हुई तो....सीएम योगी ने चेताया, तय की जिम्मेदारी, देवरिया कांड के बाद यह निर्देश

-:विज्ञापन:-

देवरिया कांड के बाद भूमि विवाद को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गंभीर हो गए हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को समीक्षा बैठक में अफसरों को निर्देशित किया कि भूमि विवाद और जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें।

भू माफिया और खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की भूमि पर कोई कब्जा ना करने पाए। भूमि विवाद में कोई घटना होने पर जनपद और तहसील की जिम्मेदारी तय होगी।

सीएम ने बुधवार को बस्ती में मण्डलायुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद रखें। जनप्रतिनिधियों को अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण कराने के लिए भी निर्देशित किया। वहीं सीएम ने शहर के प्रमुख स्थानों और बाजारों में सड़क को कवर करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी इसका निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि पैमाइश एवं नामांतरण के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए 48 घण्टे के भीतर निस्तारित करें। मण्डल, जिला, तहसील स्तर पर ऐसे मामलों की नियमित समीक्षा की जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद में कोई घटना होने पर संबंधित जनपद एवं तहसील के अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

 धर्मांतरण, गो तस्करी व लव जिहाद के मामलों को गंभीरता से लें

सीएम ने कहा कि अधिकारी धर्मान्तरण, गो तस्करी, लव जिहाद के मामलों को गम्भीरता से लें। नेपाल से जुड़ी सीमा पर विशेष निगरानी रखें। सभी साइबर थाना एवं साइबर हेल्पडेस्क सक्रिय रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबधित मिशन शक्ति के अन्तर्गत अभियान 14 अक्तूबर से शुरू किया जाएगा। नगरपालिकाओं व नगरपंचायतों को सेफ सिटी के रूप में तैयार करें।

विद्यालयों में प्रार्थना के समय रोगों से बचाव की जानकारी दें
उन्होंने मण्डल के तीनों जिलों के अधिकारियों से संचारी रोग-डेंगू, चिकुनगुनिया, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया आदि के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपचार की मुकम्मल सुविधा उपलब्ध कराएं। इस माह संचालित अभियान के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करें। विद्यालयों में प्रार्थना के समय रोगों से बचाव की जानकारी दें। उन्होंने जनपदों में डाक्टरों एंव दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली।

आर्य समाज ने सबसे पहले घर वापसी से दिया था धर्मांतरण का जवाब : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में जब बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराया जा रहा था, तो उस समय सबसे पहले आर्य समाज ने घर वापसी कराकर उसका जवाब दिया था। वहीं अंग्रेजों ने जब भारतीयों पर तुष्टीकरण की नीति को थोपा तब आर्य समाज ने वैदिक आंदोलन की शुरुआत की।

सीएम योगी बुधवार को एक होटल में आर्य समाज बस्ती द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर्य समाज भारत का जीवंत आंदोलन रहा है। एक समय था बस्ती से लेकर कराची तक आर्य समाज का बोलबाला था।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी और अछूतोद्धार के कार्यक्रम को आर्य समाज ने आगे बढ़ाया। आर्य समाज के आंदोलनों ने अनेक क्रांतिकारी दिए। काकोरी एक्शन के महानायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल आर्य समाज की ही देन थे, जो एक प्रचारक के रूप में सांझापुर में कार्य करते थे। उस समय का हर क्रांतिकारी आर्य समाज के साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस करता था।