रायबरेली-अंदर पास को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-अंदर पास को लेकर ग्रामीणों ने  किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज मार्ग के लिए बना रहे बाईपास ने कई गांव के आम रास्ते को बंद कर दिया है ।हालत यह हैं कि किसान अपने खेतों तक नहीं पहुंच पाएंगे। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन करके एसडीएम को  ज्ञापन सौंपा है।
        क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल के पास से राजमार्ग का बाईपास बन रहा है। बाईपास के दूसरी तरफ  पूरे गांव की सैकड़ो एकड़ किसानों की जमीन है। बाईपास बनने के बाद ग्रामीणों का अपने खेत से आवागमन पूरी तरह ठप हो जाएगा। ग्रामीणों के आवागमन के लिए अन्य कोई रास्ता नहीं है ।ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी अवस्था में उन्हें राजमार्ग पर चढ़कर अपने खेतों तक पहुंचाना पड़ेगा, जिससे दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाएगी। इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने बाईपास निर्माण स्थल पर प्रदर्शन किया है, और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों को अपने खेत तक पहुंचाने के लिए अंडरपास निर्माण कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर ललित कुमार , उमर कुमार , विकास कुमार , औसान, अमन , देश राज , मनोज कुमार , शिवेंद्र सिंह , दीपू , विमलेश , महेश आदि मौजूद थे ।