रायबरेली-समूह के अधिकारियों की प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान हुआ दिहाड़ी मजदूर, आत्महत्या का किया प्रयास

रायबरेली-समूह के अधिकारियों की प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान हुआ दिहाड़ी मजदूर, आत्महत्या का किया प्रयास

-:विज्ञापन:-



ब्लेट से काटा गला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र शिवगढ़ के अंतर्गत बहादुर नगर गांव में शनिवार की रात एक दर्दनाक घटना घटित हो गई। जब एक समूह से लोन लेने के पश्चात समूह द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। घायल अवस्था में उक्त युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक रामदीन पुत्र मंगल उम्र 22 वर्ष निवासी बहादुर नगर जो की लखनऊ में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार की देर शाम वह लखनऊ से दिहाड़ी मजदूरी कर अपने घर वापस लौटा था, तभी कुछ देर पश्चात उसके पास एक फोन आया, फोन आने के बाद वह परेशान नजर आया और उसने अपना मानसिक संतुलन खोते हुए ब्लेट से अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल उक्त युवक को उसके पड़ोसी व उसकी पत्नी के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़ित की पत्नी की मानी जाए तो उसका कहना है कि उनके पति ने विगत कुछ माह पूर्व बछरावा में लालगंज रोड पर स्थित एक निजी स्वाभिमान समूह से जानवर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए का कर्ज लिया था। पैसे लेने के बाद उन्होंने जानवर खरीदा, लेकिन जानवर कुछ ही दिन बाद ठंड के कारण मर गया। इसके पश्चात वह दिहाड़ी मजदूरी कर समूह से लिया कर्ज चुकाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन लगातार उक्त समूह एवं बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा सुबह शाम फोन कर उनके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया और आत्महत्या करने का प्रयास किया। फिलहाल उक्त युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।