रायबरेली-क्रय केंद्रों पर सन्नाटा , गांव गांव बिचौलिए कर रहे घटतौली

रायबरेली-क्रय केंद्रों पर सन्नाटा , गांव गांव बिचौलिए कर रहे घटतौली

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ग्रामीणों ने विडियो बनाकर किया वायरल

ऊंचाहार-रायबरेली, धान खरीद केंद्रों पर लक्ष्य पूरे नहीं हो रहे है , सरकार के लाख प्रयास के बावजूद किसान खरीद केंद्रों पर नहीं जा रहे है । दूसरी ओर गांव गांव बिचौलिए खरीदारी करके घटतौली कर रहे है । बिचौलिए की घटतैली का एक मामला ऊंचाहार के गांव आईमां जहानिया गांव का सामने आया है । ग्रामीणों ने विडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में पूरा वाकया वायरल किया है ।
      क्षेत्र के विभिन्न भागों में धान खरीद के केंद्र बनाए गए है । सरकारी खरीद केंद्रों पर खरीद की प्रक्रिया इतनी जटिल हो गई है कि किसान बिचौलियों के हाथ अपनी उपज बेचने को मजबूर है । गांव गांव बिचौलिए जाकर किसानों से धान औने पौने दाम पर खरीद रहे हैं। यही नहीं वह किसानों के साथ घटतौली भी कर रहे है । क्षेत्र के आईमां जहनियां गांव में ग्रामीणों ने घटतौली पकड़ी है । जिसमें खरीदार तौल करते समय बोरी में हाथ लगा देता है और उसका वजन पांच से सात किलो कम हो जाता है । ग्रामीणों ने पूरे खेल का वीडियो बनाकर खरीदार से पूरे खेल की जानकारी भी ली है । उसने वीडियो में पूरा खेल स्वीकार भी किया है । वीडियो वायरल होने के बाद कोई कार्रवाई तक की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है । जिम्मेदारों का कहना है कि निजी खरीदार को की गई विक्री में कैसे कार्रवाई हो सकती है ? उधर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि पूरा मामला जांच का विषय है । इसमें जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी ।