रायबरेली-मुहर्रम के जुलूस में किया गया लंगर का आयोजन,,,

रायबरेली-मुहर्रम के जुलूस में किया गया लंगर का आयोजन,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली-मोहर्रम की नौवीं तारीख को सरकार इमामे हुसैन की याद में नगर में अंजुमन नकविया ने लंगरे आम का आयोजन कर हजारों लोगों को पानी, शरबत पिलाकर नौवीं मोहर्रम पर शहीदे इमाम हुसैन की याद मनाया।
        दसवीं शब यानी नौवीं मोहर्रम के मौके पर मंगलवार को अंजुमने नकविया की ओर से नगर के मुख्य चौराहे पर मंगलवार को लंगर का आयोजन किया गया। आने जाने वाले राहगीरों समेत नगर क्षेत्र को लोगों को पानी, स्वादिष्ट शरबत व सब्जी पूड़ी वितरण किया। इस दौरान हज़ारों लोगों ने लंगर में पहुंच कर लंगर ग्रहण किया। लंगर में प्रमुख रूप से सईद नकवी वरिष्ठ पत्रकार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चन्द्र जयसवाल टिल्लू, सेक्रेटरी सुल्तान अब्बास, मसर्रत हुसैन समेत अंजुमन के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।