फॉर्च्यूनर ने टेंपो को मारी टक्कर चालक सहित तीन घायल 2 की हालत गंभीर

फॉर्च्यूनर ने टेंपो को मारी टक्कर चालक सहित तीन घायल 2 की हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो-700 7782057
    9838 3927 47




रायबरेली--बछरावां-हसनगंज के निकट सवारियों को उतार रहे टेंपो को पीछे से फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी, हादसे में टेंपो चालक सहित तीन लोग घायल हुए।
 निगोहा की तरफ से बछरावां सवारी लेकर आ रहे टेंपो को लखनऊ प्रयागराज पर स्थित हसनगंज के निकट सवारियां उतारते समय तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर लखनऊ की तरफ से आ रही थी, जिसने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियो से भरा टेंपो सड़क पर ही पलट गया।
 घटना में टेंपो चालक बाबूलाल पुत्र ईश्वर दीन निवासी टोडरपुर थाना बछरावां यात्री राजीव पुत्र रामसेवक निवासी रघुनाथ खेड़ा थाना बछरावां एवं विनोद पुत्र छोटेलाल थाना मऊ जनपद चित्रकूट, निगोहा से बैठकर बछरावां की तरफ आ रहे थे। हादसे की जानकारी होते ही एन एच की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरो के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें चालक बाबूलाल एवं यात्री विनोद कुमार की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।