Raibareli-कलेक्ट्रेट-परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का डीएम ने जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु किया शुभारंभ

Raibareli-कलेक्ट्रेट-परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का डीएम ने जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु किया शुभारंभ
Raibareli-कलेक्ट्रेट-परिसर में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का डीएम ने जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु किया शुभारंभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली-रायबरेली में 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय के बाहर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया। जिसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु लोगों को ईवीएम की ट्रेनिंग दी गई और उन्हें ईवीएम के बारे मतदान कैसे करना है उसकी जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा जनपद की समस्त तहसीलों में लोगों को जागरुक किए जाने हेतु प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिससे चुनाव से पहले लोगों को ईवीएम के बारे में जागरूक किया जा सके। जिससे कि मतदान के समय किसी तरह की कोई असुविधा ना हो।
 इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा,नायब तहसीलदार ऋषि मिश्रा व कई राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।