केबीसी की हॉट सीट पर पहुँची रायबरेली की शोभा

केबीसी की हॉट सीट पर पहुँची रायबरेली की शोभा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली -चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-16 में रायबरेली की बेटी शोभा हॉट सीट पर पहुंची है। शोभा 2014 में भी टॉप-10 में पहुंची थी, लेकिन हॉट सीट पर नहीं पहुंच पाई थी।

इस बार उनका सपना पूरा हो गया है।

आचार्य द्विवेदी नगर की रहने वाली शोभा ने जनपद के साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। शोभा उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल हैं। वह प्रयागराज में तैनात हैं। शोभा ने बताया कि वह 15 वर्षों से प्रयासरत हैं। शोभा ने 2014 में भी कौन बनेगा करोड़पति शो के फाइनल में जगह बनाई थी, किंतु उस वक्त वह हॉट शीट पर नहीं पहुंच सकी। इस बार वह इस कमी को पूरा कर दिया।

उन्होंने कहा कि हॉट सीट पर बैठने के बाद धड़कनें बढ़ जाती हैं। सवाल का जवाब बहुत सोच समझ कर देना पड़ता है। सरल सवाल का उत्तर बताते समय बहुत सावधानी बरती। उन्होंने बताया कि केबीसी के फाइनल में दो बार पहुंची हैं। इंग्लिश से एमए करने वाली शोभा की पढ़ाई रायबरेली से हुई है। रायबरेली से वहां तक पहुंचना बड़ी बात है।

उत्साहित करने वाला है सफर

शोभा के साथ उनके भाई माता प्रसाद देववंशी, चंद्र प्रकाश पटवा और उनकी मां आशा देवी भी मुंबई गईं हैं। माता प्रसाद ने बताया कि इससे परिवार को खुशी मिली है। 2014 में जो काम शोभा नहीं कर पाई वह इस बार कर दिखाया है। छोटे से जिले से केबीसी तक सफर काफी उत्साहित करने वाला है।

बहन ने पूरा कराया सपना

शोभा के भाई माता प्रसाद देववंशी ने बताया कि वह सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन को फॉलो करते हैं। उनका सपना था कि वह दोनों से लाइव मिले। सचिन से मिलने के चक्कर में मैच देखने के लिए चेन्नई गए थे। अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना बहन ने पूरा कराया है। अमिताभ से मिलना सपने जैसा लगता है।