रायबरेली-उड़ीसा में हुए त्रिपल रेल वीभत्स हादसे में भाजपाइयों ने दो मिनट का मौन रख निकाला कैंडल मार्च,,,,,

रायबरेली-उड़ीसा में हुए त्रिपल रेल वीभत्स हादसे में भाजपाइयों ने दो मिनट का मौन रख निकाला कैंडल मार्च,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- भाजपाइयों ने कस्बे में कैंडल मार्च निकालकर दो मिनट का मौन व्रत रख उड़ीसा रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
     दो जून की शाम उड़ीसा में हुए त्रिपल रेल वीभत्स हादसे में जहां करीब 288 यात्रियों की जाने चली गई। तो वहीं सात सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतकों की आत्मा की शांति व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर बुधवार की देर शाम सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने कस्बा के रेलवे क्रॉसिंग से लेकर थाना चौराहा होते हुए ब्लॉकबस्टर शहीद स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च पदयात्रा के दौरान पास से गुजरने वाले लोगों ने भी उन्हें याद करना मन किया। जिसके बाद सभी ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर स्तंभ के पास मोमबत्ती को रखते हुए दो मिनट का मौन व्रत रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कामना की। इस मौके पर प्रमुख रूप से अभिलाष चंद कौशल, जितेंद्र बहादुर सिंह (साधू भैय्या) सुधीर गुप्ता, सुर्य विक्रम सिंह, सुधीर गुप्ता, रघुराज प्रताप सिंह (सुनील सिंह), शैलेश गुप्ता, पवन सिंह, कुल्ला सिंह, प्रवीण गुप्ता, आयूश जैसवाल, विनीत कौशल आशीष गुप्ता, ज्ञानेन्द्र यादव प्रधान धनराज यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।