रायबरेली-ऊंचाहार में झूम के बरसे बदरा, पानी-पानी हुआ पूरा क्षेत्र,,,

रायबरेली-ऊंचाहार में झूम के बरसे बदरा, पानी-पानी हुआ पूरा क्षेत्र,,,

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली -सावन प्रारंभ से ही आसमान में उमड़ते और फिर उड़ जाते बदरा आखिरकार बुधवार को झूमकर बरस गए । बरसात से जहां एक ओर गर्मी से तपती धरती की प्यास बुझ गयी , वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे। ठंडी हवा के झोंकों से मौसम भी खुशगवार बन गया। 
        हालांकि यह बारिश शहर वासियों के लिए आफत बन कर आयी। नगर कई मोहल्ले में सड़क पर पसरा पानी लोगों के घरों में पहुंच गया।  जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार की दोपहर करीब तीन घंटे तक हुई जोरदार बारिश के साथ ही बदरा शाम तक बरसते रहे। झूम कर हुई बरसात से महीनों से पानी के लिए तरस रहा क्षेत्र पानी-पानी हो गया। जोरदार बारिश का नजारा खेत से लेकर शहर की सड़कों पर साफ-साफ दिखने लगा। इस बारिश से नगर की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गयी।हालांकि इस बारिश ने किसानों के चिंतित चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को भी काफी राहत मिली। बरसात से क्षेत्र में धान की फसल को खासी राहत मिली है । नगर के रेलवे क्रासिंग के पास ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर जलभराव के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रहा । जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा । उधर ग्रामीण क्षेत्र में बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे । पानी के अभाव में सुख रहे खेतों में खड़ी धान की फसल को संजीवनी मिल गई है ।