रायबरेली - बाइक व स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली - बाइक व स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल,  जिला अस्पताल रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावा रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग पर अघौरा गांव के पास मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे के आसपास बाइक व स्कूटी में जोरदार टक्कर होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार सर्वेश पुत्र गया प्रसाद निवासी जोहवाशर्की उम्र 40 वर्ष जो गुरबक्शगंज की तरफ से पश्चिम गांव की तरफ आ रहे थे, तभी पश्चिम गांव से गुरबख्शगंज की तरफ जा रहे सौरभ पुत्र दिनेश यादव उम्र 24 वर्ष निवासी भूपगंज थाना लालगंज जनपद रायबरेली की स्कूटी व उनकी बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों की परखच्चे उड़ गए, वही आसपास मौजूद लोगों में घटना के बाद हड़कंप मच गया और मार्ग पर जाम लग गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा दोनों घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर के द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क मार्ग से किनारे कराकर आवागमन फिर से सुचारू रूप से शुरू कराया गया है।