कस्बे में वेल्डिंग की दुकान पर कार्बेट टंकी फटने से मचा हड़कंप, संचालक बाल बाल बचा

कस्बे में वेल्डिंग की दुकान पर कार्बेट टंकी फटने से मचा हड़कंप, संचालक बाल बाल बचा

-:विज्ञापन:-

अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो-7007782057
9838392747





रायबरेली-बछरावां -कस्बे में वेल्डिंग की दुकान पर अचानक कॉर्बेट की टंकी फटने से हड़कंप मच गया ।आसपास के खड़े लोगों में तेज आवाज सुनकर भगदड़ मच गई।
 दोपहर कस्बे के लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर  ब्लांक कार्यालय गेट के दूसरे तरफ गैस वेल्डिंग करते समय कारबेट टंकी में अचानक विस्फोट हो गया । जिससे टँकी फट गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार एवं खड़े हुए लोगो में भगदड़ मच गई। गनीमत रही की दुकान संचालक कमलेश व आसपास के लोगों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई परंतु हादसा होने के बाद काफी देर तक लोगों में अफरा तफरी का माहौल रहा । सड़क से आने जाने वाले लोगों के ऊपर टंकी फट जाने के कारण कुछ  टंकी के टुकड़े उछलकर पड़े। आसपास के लोग एवं राहगीर बाल बाल बच गए । 
 कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया है । घटना की जांच की जा रही है।