रायबरेली:ऊंचाहार पीएम श्री विद्यालय खुर्रुमपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन,निपुण भारत मिशन की सफलता पर हुई चर्चा

रायबरेली:ऊंचाहार पीएम श्री विद्यालय खुर्रुमपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन,निपुण भारत मिशन की सफलता पर हुई चर्चा

-:विज्ञापन:-




  रिपोर्ट-सागर तहसील

ऊंचाहार-रायबरेली: तहसील क्षेत्र स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय खुर्रुमपुर में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 'शिक्षा चौपाल' का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निपुण भारत मिशन के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना और अभिभावकों का उन्मुखीकरण करना था।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ल 'बाबा' और अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) सौरभ शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और शिक्षाप्रद प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए अतिथियों ने उन्हें पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया, वहीं विद्यालय परिवार की ओर से गणमान्य अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह ने उपस्थित अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। चौपाल के दौरान विशेष रूप से निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालय में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। एआरपी सौरभ शुक्ल ने जानकारी दी कि आगामी 27 जनवरी से बच्चों का 'निपुण आकलन' प्रस्तावित है, जिसके लिए अभिभावकों को अपने बच्चों की तैयारी और विद्यालय में नियमित उपस्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ल ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है और इसमें समुदाय का सहयोग अनिवार्य है। कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों को जलपान कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) के अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अतीस कुमार, सत्येश वर्मा, जितेंद्र, अमित, मनोज, उर्मिला, महिमा, वंदना, राधे, कविता, मकसूदा और जियालाल सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।