रायबरेली-पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ अपराधी , दो घंटे तक खाक छानती रही पुलिस

रायबरेली-पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ अपराधी , दो घंटे तक खाक छानती रही पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -शनिवार को एक शातिर अपराधी ने पुलिस को सारी चौकसी की सरेआम पोल खोल दी । पुलिस अभिरक्षा से अपराधी कोतवाली के अंदर से आराम से फरार हो गया । करीब दो घंटे बाद पुलिस ने उसे पुनः दबोचा है ।
     बताया जाता है कि गदा गंज थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति लोगों को पासपोर्ट बनाने के नाम पर ठगी करता था । ठगी का शिकार लोगों ने ऊंचाहार कोतवाली में शिकायत की । पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपित शातिर अपराधी है । उसके बाद ऊंचाहार पुलिस ने उसे दबोच लिया । अपराधी कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा में था । शनिवार की दोपहर उसने पुलिस को चकमा देते हुए कोतवाली से फरार हो गया । अपराधी के फरार होते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया । पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए । तत्काल कई टीमें रवाना हुई ।करीब दो घंटे तक पुलिस गलियों की खाक छानती रही । अंत में पुलिस ने उसे पुनः दबोच लिया । उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है ।