दिल्ली में हुई झमाझम बारिश लोगो को मिली राहत

दिल्ली में हुई झमाझम बारिश लोगो को मिली राहत

-:विज्ञापन:-

आखिरकार दिल्ली-एनसीआर में सावन बरस ही गया, जिसका इंतजार लंबे वक्त से हो रहा था। आज तड़के से ही राजधानी और एनसीआर में बरसात हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है।

भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा था कि आज से लेकर अगले तीन दिनों तक यहां पर जमकर बरसात होगी।

आईएमडी के मुताबिक आज नेशनल कैपिटल में आज से लेकर 24 जुलाई तक यहां पर मध्यम से बारिश होगी और इसके लिए यहां पर अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा है।

आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है। अगले दो दिनों तक नोएडा और गाजियाबाद में तापमान ऐसा ही रहेगा। खैर मौसम के गीला रहने के कारण यहां का प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है।

The Central Pollution Control Board के मुताबिक आज सुबह दिल्ली के AQI की स्थिति निम्नलिखित थी...

  • पंजाबी बाग, दिल्ली - डीपीसीसी पीतम पुरा 105 AQI
  • पूसा, दिल्ली - आईएमडी पश्चिमी दिल्ली 106 AQI
  • शादीपुर, दिल्ली -पश्चिमी दिल्ली 1 14 AQI
  • मुंडका, दिल्ली - भीम नगर 107 AQI
  • परपड़गंज, दिल्ली -111 AQI
  • लोधी रोड, दिल्ली -102 AQI
  • यह भी जानए

    • 0 से 50 के बीच AQI 'अच्छा',
    • 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक',
    • 101 से 200 के बीच 'मध्यम',
    • 201 से 300 के बीच 'खराब',
    • 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब'
    • 401 से 500 के बीच 'गंभीर'

    तो वहीं अ्गले 24 घंटो के अंदर मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका को व्यक्त किया है। यूपी , एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान , कर्नाटक, केरल, कोंकण -गोवा, महाराष्ट्र में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है तो वहीं दूसरी ओर बंगाल, सिक्किम अरुणाचल प्रदेश,असम, मेघालय, गुजरात में चेतावनी जारी की गई है तो वहीं बंगाल और महाराष्ट्र में आज के लिए येलो अलर्ट जारी है और लोगों से अपील की गई है वो घर से बाहर निकलते ही मौसम की जानकारी लेकर ही निकलें।