रायबरेली-दरवाजे पर खड़ी बाइक अज्ञात चोरों ने किया पार

रायबरेली-दरवाजे पर खड़ी बाइक अज्ञात चोरों ने किया पार

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली--दरवाजे पर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है, कोतवाली में मामले की शिकायत की गई है।
गदागंज थाना क्षेत्र के बनपुरवा गाँव के रहने वाले अतुल सिंह का कहना है कि लखनऊ प्रयागराज मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य में कलुआ कांट्रेशकन कम्पनी द्वारा कराये जा रहे पुलिया निर्माण की देखरेख कर रहा है और बाबा का पुरवा गाँव के पास किराये के मकान में रहता है।प्रतिदिन की तरह वो सोमवार की रात बाइक को दरवाजे खड़ा करके सोने चला गया।मंगलवार की सुबह सोकर उठा तो बाइक वहां से नदारद थी।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।