रायबरेली-शाहीन सुल्तान ने घर घर जाकर किया जनसंपर्क,,

रायबरेली-शाहीन सुल्तान ने घर घर जाकर किया जनसंपर्क,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

शाहीन सुल्तान ने पिछले पांच वर्षों में कराए गए विकास कार्यों का खाका रखा जनता के सामने, बांटे रिपोर्ट कार्ड

ऊंचाहार-रायबरेली-निकाय चुनाव का बिगुल बजते है प्रत्यासी जनता के बीच पहुंच कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का दावा कर रहे हैं उधर नगर पंचायत की निवर्तमान  महिला अध्यक्ष शाहीन सुलतान विकास के नाम पर वोट करने की जनता के बीच अपील कर रही हैं । वे प्राप्त बजट के अनुसार नगर के चहुमुखी विकास का दावा कर रही हैं और ये दावे हवा हवाई नही बल्कि बकायदे रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच बांटकर किए जा रहे हैं।
इस रिपोर्ट कार्ड में लगभग दो दर्जन से अधिक प्रमुख विकास कार्यों को दर्शाया गया है।
शाहीन सुल्तान का कहना है कि खोखले दावों से सत्ता हासिल नहीं होती ,इसके लिए जनता की सेवा करनी पड़ती है ।
जनता के सुख दुख का हिस्सा बनना पड़ता है इसके साथ ही क्षेत्र के विकास को भी ध्यान में रखकर चलना होता है ।
R express की टीम से वार्ता के क्रम में बताया कि उनका जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड बांटने का सिर्फ यही मकसद था कि जनता ये समझ सके कि अल्प बजट में नगर का कितना विकास हो पाया ।
पिछले कई दिनों से ये रिपोर्ट कार्ड घर घर तक पहुंचाकर वे जनसमर्थन मांग रही हैं। उन्होने दावा किया है की ऊँचाहार की जनता उनके साथ है और उन्हे दोबारा चेयरमैन मैन की रूप मे जनता देखना चाह रही है क्यो हमने हर एक ब्यक्ति की सेवा की है उसका फल हमे क्षेत्र  की जनता हमें देगी।