इंजीनियर लड़के से युवती की हुई थी शादी, सुहागरात के दिन खुली दुल्हे की पोल, थाने पहुंची दुल्हन !

इंजीनियर लड़के से युवती की हुई थी शादी, सुहागरात के दिन खुली दुल्हे की पोल, थाने पहुंची दुल्हन !

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

हरदोई; जिलें में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बीते 10 फरवरी को एक युवती की शादी शाहजहांपुर में शुभम नामक लड़के से हुई थी. परिजनों ने लड़के की शादी इंजीनियर बताकर की थी. शादी के बाद नवविवाहिता करीब 15 दिनों तक अपने ससुराल में रही. इस दौरान उसे अपने पति के किन्नर होने की बात पता चली. यह जानकारी मिलते ही नवविवाहिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई.

विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद वह 15 दिनों तक अपने ससुराल में रही. विवाहिता ने बताया कि जब उसने पति से बात की तो पति ने कहा कि हम तुम्हारे लायक नहीं है. विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुराल में रहने के दौरान उसे सास, ससुर, जेठानी ने परेशान किया, जबरदस्ती जेठ के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया गया. जब वह राजी नहीं हुई तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इसकी सूचना पीड़िता ने अपने परिजनों को दी तो परिजन उसे ससुराल से लेकर मायके पहुंचे.

पीड़िता के परिजन पहुंचने एसपी ऑफिस
नवविवाहिता को मायके लेकर पहुंचे परिजनों ने मामले की जानकारी देते हुए एसपी से गुहार लगाई. लड़की के पिता का कहना है कि 15 लाख रुपये खर्च कर उन्होंने शादी किया था. पीड़िता ने बताया कि अब शादी के बाद पति ने खुद को उसके योग्य ना होने की बात कही है.

मामले में पुलिस ने क्या कहा
मामले को लेकर एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि कोतवाली शहर के आजाद नगर के रहने वाली पीड़िता ने तहरीर दी है. तहरीर के अनुसार पीड़िता ने अपने सलुराल वालों पर पीड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.