Raibareli-पत्नी साले और सास ससुर के साथ अन्य दो लोगों के विरुद्ध दी तहरीर

Raibareli-पत्नी साले और सास ससुर के साथ अन्य दो लोगों के विरुद्ध दी तहरीर
Raibareli-पत्नी साले और सास ससुर के साथ अन्य दो लोगों के विरुद्ध दी तहरीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824




 रायबरेली-2 दिन पूर्व शुक्रवार को संदिग्ध में अधिवक्ता के मौत के मामले में मृतक के  पिता द्वारा  कोतवाली में  मृतक की पत्नी साले और सास ससुर के साथ अन्य दो लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराय दिलावर ग्राम निवासी मृतक आशीष कुमार गुप्ता कि शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो जाने के मामले में पिता शिव मगन लाल गुप्ता द्वारा डलमऊ कोतवाली में तहरीर देकर मृतक की पत्नी साले सास ससुर के साथ दो  अन्य लोगों के विरुद्ध तहरीर देते हुए बताया कि मृतक आशीष कुमार की पत्नी लगभग एक माह पूर्व अपने मायके चली गई थी और ससुराल नहीं आ रही थी आशीष कुमार जब विदा करने गया था तो उसके साथ मारपीट करने के साथ दहेज उत्पीड़न आदि का मुकदमा दर जे करने की धमकी देने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई कोतवाली प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और जांच की जाएगी