रायबरेली-नगर निकाय बाबू के सेवानिवृत्त पर भावुक हुए नगरवासी,,,,

रायबरेली-नगर निकाय  बाबू के सेवानिवृत्त पर भावुक हुए नगरवासी,,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -करीब 35 सालों तक ऊंचाहार नगर पंचायत में अपनी सेवाएं देने के बाद बुधवार को सेवा निवृत हुए नगर पंचायत के लिपिक विष्णु शंकर पांडे के लिए पूरा नगर भावुक हो गया। नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में निकाय कमेटी में अब तक सदस्य रहे लोगों और नगर के प्रतिष्ठित निवासियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी ।
        विदाई समारोह बहुत भव्य तरीके से आयोजित किया गया था  इस समारोह में ऊंचाहार नगर पंचायत के इतिहास में अब तक विभिन्न कमेटियों के सदस्य रहे लोगों और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सेवा निवृत हो रहे लिपिक के प्रति अपने भाव प्रकट किए   ज्ञात हो कि ऊंचाहार नगर पंचायत के सृजन के साथ यहां पर विष्णु शंकर पांडे ने पाउंड कीपर के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की थी ।उसके बाद में वह लिपिक बने और करीब 35 सालों तक ऊंचाहार नगर पंचायत में अपनी सेवाएं देते रहे। वह ऊंचाहार के बच्चे बच्चे से वाकिफ हैं। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल ने कहा कि आज का यह क्षण उनके लिए बहुत-बहुत करने वाला है ।उन्होंने कहा कि अपने युवा कल से सेवानिवृत हो रहे लिपिक के साथ एक मित्रवत रिश्ता रखा और वह रिश्ता अंत तक चलता रहा। इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद नरेंद्र गुप्ता ,राज गुप्ता, इरफान अब्बास, निकाय कर्मचारी मोहम्मद फारूक, अरविंद कुमार मौर्य, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।