रायबरेली- शराब पिलाकर दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी हुई लापता

रायबरेली- शराब पिलाकर  दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी हुई लापता

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली - करीब छह माह पहले शराब पिलाकर दुष्कर्म की शिकार हुई किशोरी संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई है । उसकी मां ने कोतवाली में तहरीर दी है । पुलिस को आशंका है कि किशोरी दुष्कर्म के आरोपित के साथ लापता हुई है। महिला आरक्षी ने खरी खोटी सुनाकर किशोरी की मां को कोतवाली से चलता कर दिया। 
      क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ गांव में फेरी लगाने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया था । आरोप था कि युवक उसे बरगलाकर एकांत में ले गया , उसे शराब पिलाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया । मामले में युवक और सहयोगी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था । आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था।  इस बीच किशोरी अचानक लापता हो गई है । किशोरी की मां का कहना है कि वह अपनी पुत्री के साथ दरवाजे पर सो रही थी , रात में वह लघुशंका के लिए घर के पीछे गई थी , तब से वापस नहीं आई है। किशोरी की मां ने करीब दस दिन पूर्व कोतवाली में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले में बेपरवाह है। हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी ने हल्का दरोगा द्वारा जांच कराने की बात बताकर टाल दिया। किशोरी की मां पर कई तरह के व्यंग सुनाकर वहां से चलता कर दिया। उधर हल्का दरोगा का कहना है कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। बाद में बताया कि ये वही लड़की है जो इसके पहले भी किसी के साथ जा चुकी है। अब चिंतन करने वाली बात है कि ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारी महिला अपराध पर इस तरह व्यंग करेंगे तो पीड़ितों कैसे न्याय मिलेगा।