पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को 50 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की दी सौगात, कहा-इतना कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता

बीना (मध्य प्रदेश);प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे. यहां PM मोदी ने 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया. योजनाओं का शिलान्यास करने के पश्चात सीएम योगी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, क़ानून व्यवस्था को स्थापित किया. लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसाया. आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है.

