बस की टक्कर से पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

बस की टक्कर से पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो-7007782057
   9838 392 747






 रायबरेली-बछरावां-लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर जोहवा शर्की मोड़ के निकट एक रोडवेज बस में बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार दंपत्ति गिर गए । जिसमें गुमान खेड़ा मजरे उमरपुर निवासी चंद्रभूषण 64 वर्ष का सिर बस के टायर के नीचे आ गया ।जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी प्रमिला  देवी (56)  गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां डाक्टर प्रभात मिश्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
 थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस को मय चालक कब्जे में ले लिया गया है । तहरीर मिलने पर आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।